हरियाणा। हरियाणा में अब निजी स्कूलों में होगी एचबीएसी पैटर्न की तर्ज पर पढ़ाई होगी क्योंकि नई शिक्षा निति के तहत भिवानी शहर के सभी सरकारी स्कूल अब सीबीएसई पैट्रन की पढ़ाई से जुड़ चुके हैं। इतना ही नहीं खंड स्तर पर भी दो स्कूलों को सीबीएसई की तर्ज पर पढ़ाई कराने के लिए मॉडल संस्कृति और पीएमश्री का दर्जा मिल चुका है।
नई शिक्षा नीति
दरअसल, नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पूरे देश में एक बोर्ड एक शिक्षा नीति की तर्ज पर कार्य किया जा रहा है। यही वजह है कि सभी सरकारी स्कूलों को धीरे-धीरे एचबीएसई से हटाकर सीबीएसई से जोड़ा जा रहा है। आने वाले समय में और भी सरकारी स्कूल इसी तर्ज पर अपग्रेड होंगे। इसके बाद एचबीएसई को भविष्य में केवल रीजनल सेंटर के तौर पर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा।
मुंढाल खुर्द में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज नवाब सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई पैट्रन पर बच्चों को पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा और उनकी परीक्षा भी उसी पैट्रन पर होगी। पीएमश्री विद्यालय बनने के बाद बच्चों से भी निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। पहले पढ़ाई के लिए कोई शुल्क नहीं था। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या घटने के पीछे एक कारण यह भी है कि मॉडल संस्कृति और पीएमश्री में विद्यार्थियों से शुल्क लेना निर्धारित किया है।
भिवानी जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने कहा कि हरियाणा में मॉडल संस्कृति और पीएमश्री का दर्जा मिले हुए स्कूलों में सीबीएसई की तर्ज पर पढ़ाई होगी और इसका शुल्क भी निर्धारित किया है। जबकि एचबीएसई से जुड़े सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा है। हनुमान ढाणी के राजकीय उच्च विद्यालय को 12वीं तक का दर्जा दिलाया है, फिलहाल ये स्कूल एचबीएसई से संबद्ध रहेगा। इसमें लड़के और लड़कियों दोनों के लिए दाखिले इसी सत्र से होंगे।
Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि में पूजा के लिए पहने अलग-अलग रंग के कपड़े, माता रानी होंगी प्रसन्न