गुरुग्राम: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की नई दरें जारी कर दी हैं, जो 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली से जयपुर तक का सफर अब पहले से महंगा हो जाएगा।
बढ़े हुए टोल टैक्स की नई दरें
एनएचएआई की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार:
-
कार और जीप: 85 रुपये (कोई बदलाव नहीं)
-
हल्के वाहन और मिनी बस: 120 रुपये से बढ़कर 125 रुपये
-
बस और ट्रक जैसे भारी वाहन: 255 रुपये (पहले से अधिक)
-
मंथली पास:
-
छोटे वाहनों के लिए 20 रुपये की बढ़ोतरी
-
भारी वाहनों का मासिक पास 3,665 रुपये से बढ़कर 3,770 रुपये
-
रोजाना गुजरते हैं हजारों वाहन
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा से प्रतिदिन 50,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। इनमें से अधिकतर वाहन गुरुग्राम, मानेसर और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले होते हैं।
खेड़की दौला टोल के नियम अन्य टोल प्लाजा से अलग
इस टोल प्लाजा पर अन्य टोल प्लाजा की तरह 24 घंटे का नियम लागू नहीं होता। यानी यदि कोई वाहन एक दिन में दो बार यहां से गुजरता है, तो उसे दोनों बार टोल देना होगा। यहां सिंगल जर्नी के आधार पर टोल वसूला जाता है।
दिल्ली-जयपुर हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकाश पाढ़ी के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर यह वृद्धि की गई है। नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से प्रभावी होंगी।