HARYANA KARNAL LOKSBHA : हरियाणा में बीजेपी के बाद गुरूवार को कांग्रेस ने भी अपनी आठ सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गयी लिस्ट में नए उम्मीदवारों के नाम ने सबको चौंका दिया।
कांग्रेस ने करनाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ दिव्यांशु बुद्धिराजा (Divyanshu Budhiraja) को टिकट दिया है।
बुद्धिराजा हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। कांग्रेस ने करनाल लोकसभा पर पंजाबी चेहरा दिव्यांशी बुद्धिराजा को उम्मीदवार उतार कर अपनी मजबूती दिखाने की कोशिश की है।
पहले इन उम्मीदवारों की थी चर्चा
करनाल लोकसभा के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप शर्मा पानीपत से बुल्ले शाह के नाम कई दिनों से सुर्खियों में थे। सूत्रों के अनुसार दिव्यांशु बुद्धि राजा को करनाल लोकसभा की टिकट भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा दीपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी होने के चलते मिलने के आसार जताये जा रहे हैं।
कौन हैं दिव्यांशु बुद्धिराजा?
दिव्यांशु बुद्धिराजा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वे एनएसयूआई के नेता भी रह चुके हैं और पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रधान रह चुके हैं। करनाल के सेक्टर 4 में रहते हैं। वह पिछले लंबे समय से युवाओं को लेकर लगातार सक्रिय थे। उन्होंने युवाओं को रोजगार उनके प्रदेश छोड़कर विदेश में जाने समेत प्रदेश में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा को लेकर लगातार आवाज उठाई। उन्होंने पिछले दिनों इसको लेकर न्याय यात्रा भी निकाली थी। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने हरियाणा से पहली बार सबसे युवा नेता को टिकट दिया है जिस वजह से युवा भी कांग्रेस को बड़ी संख्या में वोट कर सकते है। ऐसे में ये चुनाव भाजपा के लिए आसान नहीं रहने वाला है।