• Wed. Mar 29th, 2023

Jind में सरपंच पर लाठीचार्ज, DC को सौंपना चाहते थे ज्ञापन

jind

Jind, हरियाणा के जींद में सरपंचों पर पुलिस के लाठी चार्ज किया है। बताया जा रहा है कि DC को बुलाने की मांग पर कई सरपंच अड़े थे और मेन गेट पर बैठे हुए थे.

इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक न सुनी. कई घंटों तक सरपंच जब गेट से नहीं उठे तो पुलिस ने उन्हें उठाना शुरू किया.

जिस कारण टकराव की स्थिति पैदा हो गई साथ ही पुलिस और सरंपचों में धक्का मुक्की हुई. 50 से ज्यादा सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान कई महिला पुलिसकर्मियों को चोटें आई है.

बीजेपी जेजेपी का एकमात्र कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भ्रष्टाचार – दीपेंद्र हुड्डा

जींद सरपंच एसोसिएशन की प्रधान प्रीति मनोहरपुर ने कहा कि एक महीने से सरपंच अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. वो DC को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन DC नीचे नहीं आए. जब तक खुद DC उन से ज्ञापन नही लेंगे, उनका धरना जारी रहेगा.

जिले भर के सरपंच नेहरू पार्क में एकत्रित हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे । जींद सरपंच एसोसिएशन की प्रधान प्रीति मनोहरपुर ने कहा कि एक महीने से सरपंच अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।

सोमवार को प्रदर्शन किया और DC को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन DC नीचे नहीं आए। जब तक खुद DC उन से ज्ञापन नही लेंगे, उनका धरना जारी रहेगा। CTM अमित कुमार नीचे सरपंचों से ज्ञापन लेने के लिए आए, लेकिन सरपंचों ने उन्हें ज्ञापन देने से मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *