LIPSTICK TIPS :लिपस्टिक लगाना लगभग हर महिला को पसंद होता है, मार्केट में इसके कई कलर मिल जाते हैं. लिपस्टिक के बिना लड़कियों का मेकअप अधूरा रहता है.
लिपस्टिक की गलत आदत
जहां कुछ लड़कियां भर भर के लिपस्टिक लगाती हैं तो वहीं कुछ लड़कियां इसे खा भी लेती हैं. आजकल लड़कियां मेकअप को लाइट रखने के लिए गालों पर भी लिपस्टिक लगाने लगी हैं.
गालों पर लिपस्टिक
लिपस्टिक को गालों पर लगाने की आदत बहुत आम लग सकती है लेकिन इससे आपको कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में.
हानिकारक केमिकल्स
लिपस्टिक में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं. इसके वजह से स्किन पर इसे लगाने से आपको एलर्जी, जलन और रेडनेस जैसी समस्या हो सकती है.
हानिकारक केमिकल्स
लिपस्टिक में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं. इसके वजह से स्किन पर इसे लगाने से आपको एलर्जी, जलन और रेडनेस जैसी समस्या हो सकती है.
स्किन होती है खराब
गार्लो पर ज्यादा देर तक बल्श लगाए रहने से ये पसीने के जरिए स्किन के अंदर चले जाते हैं जिससे शरीर में हानिकारक टॉक्सिस जमने लगते हैं.
पोर्स होते हैं बंद
हानिकारक टॉक्सिंस के वजह से चेहरे के पोर्स बंद हो सकते हैं जिससे आपको पिंपल्स, एक्ने की समस्या हो सकती है. चेहरे पर पहले से पिपल्स हो तो गालों पर ब्लश न लगाएं.