भिलाई। भिलाई के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को शिकायत मिली थी कि नेहरू नगर का गार्डन प्रेमी जोड़ों का अड्डा बन चुका है। यहां प्रेमी जोड़ें अश्लील हरकत करते देखे जा सकते हैं। यह बात विधायक को अच्छी नहीं लगी और वो रविवार दोपहर खुद छापेमारी करने नेहरू नगर गार्डन पहुंच गए। वहां आधा दर्जन प्रेमी जोड़े भरी दोपहरी में मौजूद थे।
विधायक का काफिला देख वे थोड़ा सकपका गए। विधायक गाड़ी से उतरकर एक-एक के पास पहुंचे। इस दौरान जब राकेश सेन ने प्रेमी जोड़े से पूछा कि वो यहां क्या कर रहे हैं तो इसपर प्रेमी जोड़ों ने शिकायत करनी शुरू कर दी। प्रेमी जोड़ों ने कहा, “वे क्या करें आप ने ओयो बंद करा दिया है, अब हम कहां जाए। ओयो था तो वहां मिल लिया करते थे।” इस बात पर विधायक रिकेश सेन भड़क गए कहा कि गलत काम के लिए वैशाली नगर में कोई जगह नहीं है।