LPG Madhya Pradesh में 450 रुपये में देने पर फोकस किया जा रहा है। चुनावी सरगर्मियों के बीच इस भाजपा शासित प्रदेश के CM Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि लाभार्थी बहनों की संख्या बढ़ाने की दिशा में अधिकारी पर्याप्त ध्यान दें।
दरअसल, केंद्र सरकार के फैसले के बाद घरेलू रसोई गैस की कीमतों में गिरावट आई है। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के फैसले के बाद लाड़ली बहना और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में रिफिल गैस सिलिंडर मुहैया कराने का वादा किया है।
अधिक संख्या में जनता को इस योजना से फायदा मिले, इस मकसद के साथ शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बैठक कर अधिकारियों को अहम दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि सस्ते दाम पर रसोई गैस उपलब्ध कराने के काम में पूरी ताकत झोंकी जाए।
मेरी लाड़ली बहनों और उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों को रसोई गैस 450 रुपये में ही मिलेगी।
– माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी #BJPKiJanAashirvadYatra pic.twitter.com/tmdD2peAXU
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 19, 2023
पूरी ताकत से अधिक से अधिक पात्र लाड़ली बहनों को सस्ती रसोई गैस मुहैया कराने पर फोकस करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी जल्द ट्रांसफर करेगी। लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में लाभ देने की योजना पर जिला स्तर पर काम करने का निर्देश दिया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को दो टूक कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन पर जिस तरह ध्यान दिया गया उसी टीम भावना से रियायती रसोई गैस सिलेंडर री-फिलिंग योजना की सुविधा का लाभ दिलवाने का काम भी किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश के कलेक्टर्स के साथ ‘लाड़ली बहनों’ और ‘उज्ज्वला योजना की बहनों’ को ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए जारी पंजीयन कार्य की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/q9yB6YePPA
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 25, 2023
मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंस से हुई मीटिंग में जिला कलेक्टरों को मध्य प्रदेश में रियायती दर पर रसोई गैस सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयासों की समीक्षा की। लाभार्थी बहनों के पंजीयन की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर्स कहा, कम दाम पर रसाई गैस की सुविधा मिलने से लाखों परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी। इसका लाभ दिलवाने के लिए पंजीयन जारी है। शुरुआत 15 सितम्बर को हुई थी, जब सीएम शिवराज ने टीकमगढ़ से योजना का शुभारंभ किया था। प्रतीक के तौर पर कुछ लाभार्थियों के आवेदन भरवाए गए थे।
450 रुपये में लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर योजना का लाभ लेने के लिए लाड़ली बहन का फॉर्म भरा और अपनी शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/rELpq8yVOf
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 17, 2023
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले को लागू करने की जिम्मेदारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विकास से संबंधित एजेंसियों पर है। इनके साथ-साथ ऑयल कंपनियों और स्थानीय प्रशासन को भी समन्वय करना है। योजना की लाभार्थी बहनों को गैस कंपनी से बाजार के रेट पर सिलेंडर खरीदना होगा। सब्सिडी की राशि का भुगतान बैंक खाते में आएगी, जो राज्य सरकार वहन करेगी।