Madhya Pradesh में भाजपा की सरकार दोबारा बनाने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोबारा बीजेपी की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश को हमें नये अवसरों की धरती बनाना है, इसके लिए यह जरूरी है कि आने वाले पाँच वर्षों के लिए एमपी में फिर से भाजपा की सरकार बने। उन्होंने कहा कि भोपाल की जनता से आने वाले एक अक्टूबर से देशव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील भी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए मध्य प्रदेश में विकास होना बेहद जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को ऐसा विकसित प्रदेश बनाना है जहां पर व्यक्ति का जीवन वैसा ही हो, जैसा विकसित देशों के नागरिकों का होता है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का भविष्य ऐसा होना चाहिए, जहां के लोग छोटी-छोटी जरूरतों के मोहताज न हों।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य में नए अवसरों की भरमार होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में आने वाले पांच साल के लिए पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार बनानी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि विधानसभा के साथ-साथ हर बूथ और लोगों का दिल जीतना है।
मध्य प्रदेश में विकास का दावा करने वाले प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी के पास विजन और रोडमैप दोनों है। पीएम मोदी ने कहा कि विकास परियोजनाओं को जमीन पर उतारने की इच्छाशक्ति रखने वाली भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी के उम्मीदवार जैसा है।
मध्यप्रदेश को हमें नये अवसरों की धरती बनाना है, इसके लिए यह जरूरी है कि आने वाले पाँच वर्षों के लिए एमपी में फिर से भाजपा की सरकार बने।
– आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #भाजपा_कार्यकर्ता_महाकुम्भ pic.twitter.com/COyKNbTyZ4
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 25, 2023
उन्होंने कहा, लोगों का दिल जीतने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान, शान और निशान कमल है। प्रधानमंत्री ने कहा, उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं के सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है। प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलाया।