सिरसा। हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई कुंवारे पेंशन योजना के तहत सिरसा के रहने वाले 46 वर्षीय राजू ने जैसे ही ऑनलाइन आवेदन किया, तो उसके सामने ऐसी हकीकत आई कि वह खुद हैरान रह गया। सरकारी रिकॉर्ड में उसे न केवल शादीशुदा दिखा दिया गया, बल्कि उसके 83 साल के बेटे का पिता भी बना दिया गया है!
सरकारी पोर्टल पर दर्ज ‘काल्पनिक परिवार’
राजू का कहना है कि वह अब तक अविवाहित है और उसके माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था। उसकी एक बहन है जिसकी शादी भी वह पहले ही कर चुका है। जब राजू ने अपने परिवार पहचान पत्र की जांच की तो उसमें एक महिला “मोना” को उसकी पत्नी और एक 83 वर्षीय व्यक्ति को उसका बेटा दिखाया गया है।
दस्तावेज़ों में मोना की उम्र 57 साल दर्ज है जबकि राजू की उम्र 46 साल — ऐसे में 83 साल का बेटा होना समझ से परे है।
राशन लेने गया तो हुआ पर्दाफाश
राजू का बीपीएल कार्ड भी बना हुआ है और वह हर महीने राशन लेने डिपो पर जाता है। लेकिन हाल ही में जब वह राशन लेने पहुंचा, तो डिपो संचालक ने बताया कि उसकी पत्नी “मोना” पहले ही घर का राशन ले चुकी है। यहीं से राजू को शक हुआ और उसने परिवार पहचान पत्र चेक किया।
राजू का कहना है कि वह न तो मोना को जानता है, न कभी देखा है, और न ही उसकी शादी हुई है। ऐसे में सरकारी रिकॉर्ड में उसका पूरा “काल्पनिक परिवार” बना दिया गया है।
जांच के आदेश, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
इस मामले में सिरसा के कार्यवाहक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. सुभाष चंद्र ने स्वीकार किया है कि उन्हें यह मामला आज ही पता चला है और रिकॉर्ड मंगवाकर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और जिसने भी यह गड़बड़ी की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।