कैथल/सोलन। कैथल के सीवन थाने में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोलन जिले के सदर थाना क्षेत्र में पकड़े गए इस पुलिसकर्मी के कब्जे से 157 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इस मामले में हिमाचल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिना सूचना के एक अप्रैल से था ड्यूटी से गैरहाजिर
प्रदीप, जो कैथल के गांव बड़ी सीकरी का रहने वाला है, सीवन थाने में बतौर मुख्य सिपाही तैनात था। जानकारी के अनुसार वह एक अप्रैल से बिना किसी सूचना के थाने से गायब था। थाना सीवन के एसएचओ कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रदीप की गैरहाजिरी दर्ज की जा चुकी है। हिमाचल पुलिस की ओर से सूचना मिलने के बाद अब कैथल पुलिस भी अपनी तरफ से कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है।
पहले ले चुका है आर्म्ड पुलिस की ट्रेनिंग
गिरफ्तार हेड कांस्टेबल प्रदीप ने मधुबन स्थित हरियाणा आर्म्ड पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग ली थी। करीब छह महीने पहले उसकी पोस्टिंग सीवन थाने में हुई थी और तभी से वह वहीं कार्यरत था। गायब होने के बाद से पुलिस ने उसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अब उसकी गिरफ्तारी हिमाचल में होने के बाद यह मामला पुलिस विभाग के लिए भी चिंता का विषय बन गया है।
आरोप की गहराई से होगी जांच
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रदीप हिमाचल में नशा लेकर किस उद्देश्य से गया था। सोलन पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है, और इसके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है कि क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति या गैंग भी शामिल है।
सवालों के घेरे में वर्दी की साख
इस घटना ने एक बार फिर वर्दी की साख को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। एक तरफ जहां पुलिस विभाग नशा और अपराध के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है, वहीं विभाग के अंदर से ही ऐसा चेहरा सामने आना व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।