Murder in Jhajhar, Haryana के झज्जर में पैसों के लेनदेन में 35 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी अनुसार दो कारों में सवार युवकों के बीच आपस में कहासुनी हुई। दूसरी गाड़ी में बैठे युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी।
गोली लगने के बाद युवक को घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक शराब बेचने का काम करता था।
बताया जा रहा है कि युवक शराब बेचने का काम करता था। मृतक के परिजनों के बयान न हो पाने के कारण पुलिस की ओर से मामला दर्ज नहीं किया गया। पुलिस टीम मौका मुआयना करने के बाद रोहतक पीजीआई पहुंच गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
बेरी थाना के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि गांव छुछकवास व ग्वालीशन के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर मारौत के बंटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुमित को गोली मार दी। वारदात में सुमित की मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।
खुशखबरी! इस टोल प्लाजा के गुजरने वालों को मिलेगी 40% की छूट, NHAI ने घटाई दरें, आज से लागू
रोहतक जिले गांव मोखरा निवासी सुमित पुत्र खजान सिंह व मारौत निवासी बंटी का सुमित के साथ पैसों का लेनदेन था। पैसे लेने के लिए सुमित अपने साथियों के साथ गांव मारौत में आया हुआ था।
जब बंटी के दो साथी और सुमित गाड़ी में बैठे हुए थे तो बंटी ने सुमित को गोली मार दी। जिससे सुमित की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुमित फिलहाल चरखी दादरी जिले के गांव पैंतावास में रहता था।