हरियाणा। नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को झज्जर पुलिस ने हरियाणा STF और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन के बाद हत्याकांड में शामिल 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों शूटर्स की गिरफ्तारी गोवा से हुई है। अरेस्ट किए गए शूटर्स के नाम सौरव और आशीष हैं। इन दोनों के अलावा नफे सिंह राठी हत्या में दो और शूटर्स शामिल थे, जिन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है। इससे पहले झज्जर पुलिस ने शनिवार को इस मामले में अपनी पहली गिरफ्तारी करने का दावा किया था। यह अरेस्टिंग दलीप सिंह की हुई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गए दोनों शूटर्स सौरव और आशीष दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले हैं। ये दोनों ही शूटर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि फरार अन्य दो शूटर्स की भी पुलिस को टिप मिल गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।फिलहाल दोनों शूटर्स को गोवा से दिल्ली लाया जा रहा है। यहां से उन्हें झज्जर लाया जाएगा। कोर्ट में दोनों को पेशी के बाद उनकी रिमांड मांगी जाएगी ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।
हरियाणा पुलिस ने 2 दिन पहले ही हत्याकांड में शामिल चारों शूटरों की फोटो जारी की थी। पुलिस ने नारनौल के रहने वाले दीपक उर्फ नकुल सांगवान, आशीष उर्फ बाबा नांगलोई, अतुल नजफगढ़ और सौरव नांगलोई पर एक-एक लाख रुपए का इनाम रखा था। साथ ही पुलिस ने इनके विदेश भागने की आशंकाओं के बीच गुवाहाटी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया है ।
इनेलो नेता नफे सिंह राठी को मारी थी गोलियां
आपको बता दें कि बीती 25 फरवरी को इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी के कार्यकर्ता जयकिशन दलाल की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वे एक कार्यक्रम से वापस अपनी फॉर्च्यूनर कार से लौट रहे थे। गाड़ी में पीछे वाली सीट पर नफे सिंह राठी जयकिशन दलाल के साथ बैठे हुए थे और उनका भांजा गाड़ी चला रहा था। तभी उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे बदमाशों ने जैसे ही उनकी गाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर रूकी गोलियों की बौछार कर दी।
इस फायरिंग में नफे सिंह राठी और जयकिशन दलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गाड़ी को ड्राइव कर रहा उनका भांजा और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे।