दिल्ली और एनसीआर के यातायात में क्रांति लाने वाली नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) अब हरियाणा के लोगों के लिए भी खुशखबरी लेकर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच खंड का उद्घाटन किया।
दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी रूट पर चलेगी ट्रेन
आगामी चरण में नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से होते हुए गुरुग्राम और रेवाड़ी के धारूहेड़ा तक संचालित होगी। हरियाणा में इसके लिए गुरुग्राम और रेवाड़ी में 9 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:
- गुरुग्राम: साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर
- रेवाड़ी: पंचगांव, बिलासपुर, धारूहेड़ा
भूमिगत स्टेशन होंगे खास
सराय काले खां से धारूहेड़ा तक रूट का निर्माण एक ही चरण में पूरा किया जाएगा। इस रूट पर राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़कीदौला और मानेसर में भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे।
34 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट
पिछले साल अक्टूबर में हरियाणा के मुख्यमंत्री और आवास एवं शहरी मंत्री के बीच हुई बैठक में 34 हजार करोड़ रुपये की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को मंजूरी दी गई। अब परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए शहरी एवं आवास मंत्रालय से अंतिम मंजूरी का इंतजार है।
नमो भारत ट्रेन के संचालन से गुरुग्राम, रेवाड़ी, और धारूहेड़ा के लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी और दिल्ली से हरियाणा के प्रमुख क्षेत्रों तक सफर बेहद सुगम और तेज हो जाएगा।
#NamoBharatTrain #हरियाणा_नमो_भारत #गुरुग्राम_रेवाड़ी_स्टेशन #रीजनल_रैपिड_ट्रांजिट #हरियाणा_खबरें