नूंह। हरियाणा में नूंह हिंसा मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था की नूंह में एक और दर्दनाक हादसा शनिवार की सुबह होने का मामला` सामने आया है ।जानकारी के अनुसार केएमपी) एक्सप्रेस-वे सुबह साढ़े छह बजे दो ट्रकों के बीच खतरनाक भिड़ंत हो गई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त करना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी ड्राइवर और कंडक्टरों की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे सुबह साढ़े छह बजे दर्दनाक हादसा हो गया । बताया जा रहा है की हादसा एक खराब ट्रक के चलते हुआ। ट्रक को खड़ा कर चालक और सह चालक सही कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से पीछे से आ रहे कोयले से लदे वाहन चालक ने ध्यान नहीं दिया और ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद खराब ट्रक से भी एक वाहन और टकराया , जबकि हादसे से बचने के लिए एक वाहन चालक ने ब्रेक लगाई, लेकिन एक्सप्रेस वे पर ढलान होने के चलते वाहन में ब्रेक नहीं लगे और वो डिवाइडर पर चढ़ा गया और फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। फ्लाईओवर से नीचे गिरने की वजह से ट्रक चालक तथा परिचालक की मौत हो गई। वहीं, पीछे से घुसे कोयले से लदे ट्रक के चालक और सह चालक की भी मौत हो गई।
हादसे में घटनास्थल पर तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि एक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने स्थिति को नियंत्रण में किया। वहीं, दूसरी ओर चार वाहनों के आपस में भिड़ने से सड़क पर लंबा जाम लग गया है। पुलिस ने वाहनों को क्रेन से हटाया जा रहा है।
रोजकामेव थाना पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर मृतकों को नूहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा दिया गया है।और उनकी पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी चालक और परिचालकों की पहचान नहीं हो पाई है।