Nuh Violence, कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद से नूंह हिंसा का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा कांग्रेस ने नूंह हिंसा की जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में कराने की मांग की है।
आपको बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने इस मामले में संयुक्त बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि अगर सरकार दोषी नहीं है, तो वो नूंह हिंसा की न्यायिक जांच से क्यों डर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि न्यायिक जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सारा सच जनता के सामने आ जाएगा। जो सभी को स्वीकार्य होगा। उदयभान ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी राजनीतिक द्वेष के कारण की गई है।
Haryana, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक की मौत
उन्होंने कहा कि घटना के 15 दिन पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले जा रहे थे और सरकार सो रही थी। इससे साफ होता है कि दाल में कुछ ना कुछ जरूर काला है। जिसे सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है। सरकार की निष्क्रियता से ऐसा लगता है कि या तो उसकी मिलीभगत थी या उसकी नाकामी थी।