Haryana, हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस बीच गोली लगने से एक की मौत हो गई। यह मुठभेड़ शनिवार रात करीब 2 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार फरीदाबाद के गांव पावटा में कार सवार तीन बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की बात सामने आई है। मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी. इस दौरान एक बदमाश के पेट में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बदमाश की पहचान बबलू उर्फ बलविंदर निवासी गांव पावटा के रूप में हुई है। उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीं मृतक बबलू के परिजनों ने पुलिस पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
CM Khattar के कार्यक्रम का विरोध जारी, भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि धौज से आगे सोहना की तरफ कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है इसकी सूचना मिली थी, सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने पीछा किया और बदमाशों को रोकने का इशारा किया।