• Wed. Mar 29th, 2023

OPS पर हरियाणा भर के कर्मचारियों को मिला  IAS खेमका की साथ खेमका बोले- पुरानी पैशन योजना के मुताबिक़ पैशन मिले

Byalakhharyana@123

Feb 22, 2023

ALAKH HARYAN NEWS \ हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर हरियाणा भर के कर्मचारी सड़कों  पर हैं . बजट सत्र में ओल्ड पेंशन स्कीम मुद्दे पर विपक्ष मनोहर सरकार पर दबाव बनाने में जुटा है . OPS के समर्थन में IAS अशोक खेमका की एंट्री हो गई है।

हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस ने ओपीएस को लेकर ट्वीट कर लिखा है कि जीवन की संध्या में कर्मचारियों को बाजार के सहारे छोड़ना क्या नैतिक है? पेंशन फंड को सुनिश्चित करना चाहिए कि हर कर्मचारी को रिटायर्मेंट पर पुरानी पैशन योजना के मुताबिक़ पैशन मिले

खेमका इससे पहले भी राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर ट्वीट कर अपनी मंशा जाहिर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्रांसफर को लेकर भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाये चुके है

इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के 1.74 लाख कर्मचारी सड़कों पर हैं। पंचकूला में प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने के बाब हरियाणा सरकार की काफी फजीहत हुई थी . जिसके बाद सीएम  मनोहर लाल खट्‌टर ने कर्मचारियों से वार्ता के बाद OPS  पर विचार करने के लिए 3 मेंबरी कमेटी बना दी है, जो 2 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी। इसके बाद 3 मार्च को फिर से कर्मचारियों के साथ सीएम की मीटिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *