किसानों के लिए यब सीजन उम्मीद की किरण लेकर आया है। भारत में किटनाशकों के दाम में गिरावट इसलिए देखी जाएगी क्योंकि वैश्विक स्तर पर दाम में भारी गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में बाजार में कीटनाशकों के दाम जल्द घटने की उम्मीद हैं.
इसमें सबसे बड़ी गिरावट एग्रोकेमिकल (कीटनाशक) के दाम में होगी. इन केमिकल में खर-पतवारनाशी और कीटनाशक प्रमुख हैं जिनके दाम में बड़ी गिरावट देखी जा सकती है.
इसकी मुख्य वजह चीन है जहां कीटनाशकों की बड़ी खेप पड़ी है. यह खेप इतनी ज्यादा है कि मांग से अधिक माल की मात्रा हो गई है.
इससे चीन सस्ते दामों पर अपने एग्रोकेमिकल निकालेगा. इसका सीधा फायदा किसानों को होगा क्योंकि उन्हें खरीफ सीजन में सस्ते में कीटनाशक मिल सकेंगे.
Haryana, रंगदारी मांगने वाला फर्जी पत्रकार और पुलिसकर्मी गिरफ्तार
चीन इस तरह के कीटनाशकों का सबसे बड़ा निर्माता और सप्लायर है. पूरी दुनिया की मांग चीन से पूरी की जाती है. चीन में कीटनाशकों की मात्रा बढ़ने के साथ ही दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
हालांकि देश के किसानों को अभी इसका लाभ मिलता नहीं दिखता. माना जा रहा है कि खरीफ सीजन पूरी तरह से शुरू होने पर कीटनाशकों के दाम में तेजी से गिरावट देखी जाएगी.