Petrol Pump Strike News: हरियाणा में पेट्रोल पम्प डीलरों ने 30 और 31 मार्च को सभी प्राइवेट पेट्रोल पंप बंद करने का एलान किया है । जिसके चलते आमजन को परेशानियों से जूझना पड़ेगा। दूसरी ओर ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबार भी प्रभावित होंगे।
एसोसिएशन ने ऐलान करते हुए बताया कि 30 मार्च को सुबह 5 बजे से लेकर एक अप्रैल को सुबह 5 बजे तक हड़ताल रहेगी। जबकि सरकारी पंप खुले रहेंगे।हरियाणा में कुल 4 हजार पेट्रोल पंप हैं। जिनमें से 350 सरकारी हैं, बाकी सभी प्राइवेट हैं। यहां रिलायंस के करीब 700 पेट्रोल पंप हैं। इनके हड़ताल में शामिल होने पर संशय है।
बताया ये कारण
हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इसका ऐलान कमीशन न बढ़ाने पर किया है।एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि बीते 7 सालों से सरकारी तेल एजेंसियों द्वारा पंप डीलरों का कमीशन नहीं बढ़ाया गया।इसको लेकर सभी पेट्रोल पंप डीलरों में गहरा रोष है। कमीशन में बढ़ोतरी करने के लिए कई बार सरकारी एजेंसियों से बातचीत का दौर भी चलाया, लेकिन किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। अब पंप बंद करने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप डीलरों की हड़ताल को देखते केंद्रीय तेल एजेंसियों ने गुरुवार को दिल्ली में एक अहम बैठक भी बुलाई। जहां पर एजेंसियों के नुमांइदों से तेल कमीशन पर चर्चा की। बैठक में कोई उचित समाधान नहीं निकला है। इन दो दिनों के बाद ये हड़ताल अनिश्चित समय में तब्दील भी की जा सकती है।
2 से 3 रुपये कमीशन दिया जा रहा
संजीव चौधरी ने कहा कि एक अर्से से सभी पेट्रोल पंप डीलर्स सरकारी एजेंसियों से तेल कमीशन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। जब पेट्रोल करीब 65 रुपए था, तब से दो रुपए प्रति लीटर डीजल और तीन रुपए पेट्रोल पर कमीशन दिया जा रहा है। अब तेल करीब 100 रुपए के आसपास है, पर कमीशन नहीं बढ़ाया गया।