पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का प्रचार थमने से पहले होशियारपुर में अपनी आखिरी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मोदी ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘लेकिन इन्होंने सेना को भी राजनीति का हथियार बना दिया है। इससे बड़ा पाप कोई नहीं कर सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ‘इंडी’ अलायंस वालों को कह रहा हूं। मैं चुप बैठा हूं इसका मतलब ये…. गलती मत करिए मोदी को समझने में…अगर मोदी जिस दिन मुंह खोलेगा, तुम्हारी सात पीढ़ी के पाप निकाल कर रख देगा।’’
उन्होंने कहा, “आप जितना चाहें मोदी को गाली दे दें लेकिन मोदी देश के सशस्त्र बलों का यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।” मोदी ने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन ने सेना को कमजोर करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस को निशाना बनाते हुए मोदी ने जीप घोटाले, बोफोर्स, पनडुब्बी और सेना के ट्रक घोटाले का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने सेना की जरूरतों की कभी परवाह नहीं की।
इस दौरान पीएम ने सेना को सबसे सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपनी सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘सेना बनती है तो हमें हर चीज का ध्यान रखना होता है। मुकाबला किससे करना है, लड़ाई होगी तो किसके साथ होगी, युद्ध होगा तो किससे होगा, उसकी ताकत क्या है, उसके हिसाब से सेना को तैयार करना होता है। सिर्फ 26 जनवरी को परेड के लिए सेनाएं तैयार नहीं होती है।’’