• Mon. Mar 27th, 2023

पंजाब के नए CM चन्नी मिले हरियाणा के CM खट्टर से

पंजाब के नए CM चन्नी मिले हरियाणा के CM खट्टर से

ALAKHHARYANA.COM || हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आज शाम पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे। पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी अपने साथ मिठाई लेकर पहुंचे थे, उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मुंह मीठा करवाया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह को नई जिम्मेवारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मनोहर लाल ने उनका बुके देकर सम्मान किया।उन्होंने उम्मीद जताई कि वे दोनों मिलकर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे आपसी प्रेम, सदभाव एवं सहयोग की भावना से मिल-जुलकर प्रगति के पथ को सुगम बनाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी को स्मृति चिन्ह के रूप में श्रीमद भगवतगीता की प्रति, रथ व शॉल भेंट किया।

https://www.youtube.com/watch?v=ZjBLY6EvgqM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *