रोहतक। रोहतक में एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठते नज़र आये जब कड़े पहरे के बावजूद शहर में दो जगह डेडबॉडी मिली। एक तरफ जहां पीजीआई में शवों का पोस्टमार्टम कराए जाते है, वहां पर पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला वहीं दूसरी तरफ कलानौर में भी एक युवक का लहूलुहान शव मिला। सुचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल एक्स्पर्ट डॉक्टर सरोज दहिया ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू की। अभी तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पीजीआई थाना प्रभारी प्रमोद गौतम को सूचना मिली कि पीजीआई में जहां शवों का पोस्टमार्टम कराए जाते है, वहां पर पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ है।मृतक कि उम्र लगभग 40 वर्ष की है और उसने लोअर व टीशर्ट पहन रखी थी।साथ ही उसके पास उसकी चप्पलें पास पड़ी थी।सुचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल एक्स्पर्ट डॉक्टर सरोज दहिया ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा । मृतक ने फंदा परने से बनाकर लिया था। मृतक के पेट पर ऑपरेशन के निशान और पटि्टयां बंधने से लग रहा है कि उसका पीजीआई से उपचार चल रहा था। इसी कारण तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।साथ ही थाना प्रभारी का कहना है कि पीजीआई प्रबंधन से उन मरीजों की सूची मांगी है तो बिना बताए लापता हो गए।
दूसरे मामले में जानकारी के अनुसार कलानौर थाना प्रभारी को सुबह सात बजे सूचना मिली कि खेरड़ी पुल के नीचे लहूलुहान हालत में एक 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक युवक का सिर दीवार से टकराया हुआ था , चीभ बाहर निकली हुई थी पास पानी की बोतल भी पड़ी थी। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि ये हत्या है या हादसा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके शव कि शिनाख्त करनी शुरू कर दी है।