राहुल गाँधी ने संसद सुरक्षा में चूक को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि पूरे देश में संसद में हुई सुरक्षा चूक चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी के तहत अब विपक्षी पार्टियां सत्ता पक्ष पर निशाना साध रही हैं । जिस पर अब राहुल गाँधी का भी सरकार पर निशाना सड़ते हुए एक बयान सामने आया है। राहुल गाँधी ने सरकार को ही सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया है जिस पर अनिल विज ने इसे शर्मनाक बताते हुए पलटवार किया है।
संसद सुरक्षा चूक पर राहुल गाँधी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है जिसको लेकर राहुल गांधी पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए क्योंकि संसद पर हमला हुआ है और वह इसको इस तरह से कह रहे है जैसे उनके रिश्तेदार हो। ये बहुत ही गंभीर मामला है और इसकी जांच चल रही है, जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।
वहीं अनुछेद 370 को लेकर राजनैतिक पार्टियों में वार पलटवार हो रहे है। महबूबा मुफ़्ती ने अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुदाई हुकुम तो नहीं है, हम उम्मीद नहीं खोएंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। जिसके बाद अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती को दो टूक शब्दों में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुदाई फैसला ही है इसे मान लेना ही अच्छा है और ये अब हमेशा के लिए रहेगा, इसे कोई हटा नहीं सकता।