हरियाणा। हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जहरीली शराब कांड पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस मुद्दे को लेकर सदन में विपक्ष ने सरकार पर जमकर सवालों की बौछारे की। जिसके बाद अनिल विज ने सभी सवालों के जवाब में दमदार पलटवार किया।
इस दौरान सबसे पहले अभय चौटाला ने कहा कि यमुनानगर में जहरीली शराब से 22 लोगों की मौत हुई और सोनीपत पानीपत फरीदाबाद में भी मौत हुई है। प्रदेश में शराब का अवैध कारोबार जारी है। इसके बाद बलराज कुंडू ने कहा कि हरियाणा में शराब माफिया का जाल फैला हुआ है। सरेआम अवैध शराब बनाई और बेची जा रही है। घोटाले मामले में गठित मामले में कोई रिपोर्ट नहीं आई। बलराज कुंडू ने ख कि जहरीली शराब पर नकेल करने में सरकार फेल हो गयी है।
इस दौरान सदन में कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने भी सरकार से जहरीली शराब कांड में अब तक कि गयी कार्रवाई के बारे में पूछा।
सदन में सरकार का जवाब -अनिल विज
सदन में अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा कि जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हुई। इस मामले में पांच एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने गहनता से मामले की जांच कर रही है। यमुनानगर और अंबाला पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। यमुनानगर और अंबाला में कुल 52 गिरफ्तारियां हुई है। 52 गोविंद गिरफ्तार में 36 आरोपी शामिल है। पकड़े गए सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
आगे कहते हुए अनिल विज ने कहा कि जहरीली शराब से यमुनानगर में 18 और अंबाला में दो लोगों की मौत हुई। अंबाला में अवैध रूप से नकली शराब बनाई जा रही थी। पांच लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। दयाल योजना के तहत 8 मृतक परिवारों को मुआवजा दिया और परिवारों को 32 लाख का मुआवजा दिया गया।