हिसार: रेलवे की ओर से 1 जनवरी 2025 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है। द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की 66 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से यात्रियों का समय बचेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, नई समय-सारणी के तहत कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।
#TrainSpeedup
उत्तर पश्चिम रेलवे सिस्टम पर निम्नलिखित रेलसेवाओं को तेज किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी। उदाहरण के लिए, #RewariToHisar ट्रेन (संख्या 09632) के संचालन समय में 35 मिनट की बचत होगी।
#TravelTips
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन का समय एसएमएस सेवा 139, वेबसाइट www.indianrail.gov.in, www.trainenquiry.com, या NTES APP पर जांच लें।
#TimeSavings
नीचे दी गई ट्रेनों के संचालन समय में होने वाली बचत:
- #MumbaiToHisar (ट्रेन संख्या 12239): 15 मिनट
- #RewariToBathinda (ट्रेन संख्या 04782): 10 मिनट
- #AgartalaToFirozpur (ट्रेन संख्या 14619): 10 मिनट
- #JindToHisar (ट्रेन संख्या 04083): 5 मिनट
- #RewariToHisar (ट्रेन संख्या 09632): 35 मिनट
- #MeerutToSriGanganagar (ट्रेन संख्या 14030): 5 मिनट
- #SirsaToTilakBridge (ट्रेन संख्या 14086): 5 मिनट
- #BhiwaniToMathura (ट्रेन संख्या 14725): 5 मिनट
- #MathuraToBhiwani (ट्रेन संख्या 14726): 5 मिनट
यात्रा को और सुगम बनाने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। #NewYear2025 में इस नई समय-सारणी के माध्यम से यात्रियों को तेज और सुविधाजनक रेलसेवा का अनुभव होगा।
#StayUpdated #IndianRailwaySchedule #Hisar #RailwayTimetable #NorthWesternRailway #TrainScheduleUpdate