नई दिल्ली। रणदीप और लिन की शादी का एल्बम वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लेशराम जो की अब न्यूली वेड कपल हैं उनका एक खूबसूरत वेडिंग वीडियो सामने आया है।जिसमें लिन की एंट्री से लेकर वरमाला तक की झलक के साथ -साथ मणिपुरी रीति रिवाज को भी बेहद क्यूट तरिके से शो किया गया है। वीडियो में लिन स्वयं ही अपनी वरमाला तैयार कर रही है साथ ही उनके चूड़े की भी झलक दिकहि गयी है। सोसाइल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि हरियाणा के लाल और एक अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपमी लम्बे समय से चली आ रही गर्लफ्रेंड 10 साल छोटी एक्ट्रेस लिन लैशराम से इम्फाल में मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी की। रणदीप और लिन की शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। जिसके बाद कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की थीं।
वायरल फोटोज के बीच रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के वेडिंग फोटोग्राफर ने उनकी शादी का अनदेखा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। क्लिप में रणदीप और लिन की शादी की खूबसूरत झलकियां दिखाई गई हैं। प्री-वेडिंग मोमेंट से लेकर ब्राइडल-ग्रूम एंट्री, वरमाला और पोस्ट वेडिंग सेरेमनी तक, क्लिप में रणदीप और लिन की शादी का फुल एल्बम देखा जा सकता है।
शादी में रणदीप हुड्डा एकदम मणिपुरी दूल्हा लुक में नजर आए थे। उन्होंने व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा के साथ गोल्डन और व्हाइट कलर का साफा पहना था। वहीं, दुल्हन लिन मणिपुरी ब्राइडल लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। सोने से लदीं लिन की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं था। पोस्ट मैरिज फंक्शन में भी कपल एक-दूसरे के साथ जच रहा था।
View this post on Instagram
रणदीप हुड्डा की अपकमिंग मूवीज
रणदीप हुड्डा ‘सुल्तान’, ‘हाईवे’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। जल्द ही वह ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में दिखाई देंगे। वह न केवल इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं, बल्कि इसका डायरेक्शन भी कर रहे हैं।