नई दिल्ली, 6 दिसंबर – कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कई तीखे सवाल उठाए हैं। सुरजेवाला ने पूछा कि जब प्रधानमंत्री के पास फिल्में देखने का समय है, तो देश के किसानों से बात करने का समय क्यों नहीं है।
सुरजेवाला ने उठाए ये सवाल:
- फिल्मों के लिए समय, किसानों के लिए नहीं?
सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को फिल्मों के लिए समय मिल जाता है, लेकिन देश के किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने का समय नहीं है। - किसानों से संवाद क्यों नहीं?
उन्होंने सवाल किया कि जब किसान दिल्ली आकर न्याय की गुहार लगाते हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने का मौका क्यों नहीं मिलता। - एमएसपी पर गारंटी का कानून कब?
सुरजेवाला ने मांग की कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिए कानून बनाया जाए। उन्होंने पूछा, “इस संसद सत्र में एमएसपी गारंटी कानून क्यों नहीं लाया जा सकता?” - किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं?
सुरजेवाला ने कॉर्पोरेट टैक्स में दी गई राहत और बैंकों के बट्टे खाते का मुद्दा उठाते हुए कहा, “जब सरकार कॉर्पोरेट कंपनियों को सालाना 3 लाख करोड़ की टैक्स राहत और 17 लाख करोड़ का एनपीए माफ कर सकती है, तो किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा सकता?”
कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर हमला
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जानबूझकर किसानों से दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार लगातार चुप्पी साधे हुए है और यह दर्शाता है कि सरकार के लिए किसानों की समस्याएं प्राथमिकता में नहीं हैं।
सरकार से जवाब की मांग
कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर एमएसपी की गारंटी का कानून बनाए और किसानों का कर्ज माफ करने के लिए ठोस कदम उठाए।
संसद सत्र में किसानों के मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है।