हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जननायक जनता पार्टी (JJP) को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) और उनकी पार्टी की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं। विधानसभा सचिवालय ने जेजेपी नेताओं को सेक्टर-3, चंडीगढ़ स्थित फ्लैट खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है।
प्रदेश कार्यालय को बदलनी पड़ेगी जगह
जेजेपी का प्रदेश कार्यालय जिस फ्लैट में चल रहा है, वह फ्लैट दुष्यंत चौटाला की मां और जजपा विधायक नैना चौटाला (Naina Chautala) के नाम पर अलॉट था। नैना चौटाला 2019 से 2024 तक बाढड़ा सीट से विधायक रहीं। अब, चुनाव में पार्टी की हार और विधानसभा में किसी भी सीट पर कब्जा न होने के कारण इस फ्लैट को खाली करने का नोटिस दिया गया है।
जेजेपी को सिर्फ 15 दिनों की राहत
सूत्रों के अनुसार, जेजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष से फ्लैट खाली करने के लिए 3 महीने का समय मांगा था, लेकिन विधानसभा सचिवालय ने केवल 15 दिनों की मोहलत दी है।
2024 चुनाव में जेजेपी का सफाया
2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने 10 सीटें जीती थीं और 10 विधायकों के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी। लेकिन 2024 के चुनाव में पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया। खुद दुष्यंत चौटाला भी चुनाव हार गए।
इस हार और नोटिस के बाद, जेजेपी को अब अपने प्रदेश कार्यालय को किसी नई जगह पर शिफ्ट करना होगा। #JJP #HARYANANEWS #ALAKHHARYANA #DushyantChautala