Alakh Haryana (Bhiwani News ) हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में जो पात्र होने के बाद भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे ऐसे ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर देते हुए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने इनको एक मौका हो दिया है . इन परीक्षार्थियों के लिए BSEH इसी महीने विशेष एग्जाम कराने जा रहा है।
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 48 IPS/HPS अधिकारियों के स्थानांतरण
छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और इससे सम्बधित सारी जानकारी ले सकते हैं . इसी वेबसाईट पर अपना पंजीकरण करवाना होगा . इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 5 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, 7 अप्रैल को लास्ट डेट के बाद ही एग्जाम की डेट फाइनल की जाएगी। सूबे में कई ऐसे छात्र हैं जो पात्र होने के बाद बोर्ड परीक्षा में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे। यह परीक्षा उन परीक्षार्थियों के लिए बड़ा मौका होगी।