अलख हरियाणा , हरियाणा के अंबाला से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपने भाई के परिवार की निर्मम हत्या कर दी। मामला नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पीर माजरी के पास डेरे का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि बीती रात आरोपी भूषण ने तेज हथियार से पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिसमें आरोपी की माँ , भाई , भाई पत्नी और भाई के दो बच्चे में शामिल हैं। आरोपी ने हत्या के बाद शवों को जलाने का प्रयास भी किया लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाया। इस सारे घटनाक्रम के पीछे दोनों भाइयों में जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। आरोपी खबर लिखने तक फरार बताया जा रहा है।
अब पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।