रोहतक। रोहतक के रेलवे रोड पर पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद में एक परिवार के मकान को बदमाशों ने रात 3 बजे ध्वस्त कर दिया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और शहरी विधायक बीबी बत्तरा पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और विधायक बत्तरा ने पीड़ित परिवार से बातचीत की।पीड़ित परिवार ने बताया कि करोड़ों की इस प्रॉपर्टी को उनका आय पक्ष के साथ विवाद चलता आ रहा है । करीब 6 माह पहले भी इस मकान में घुसकर बदमाश तोड़फोड़ करके चले गए थे। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र हुड्डा को आया देख पुलिस अधिकारी और DSP मौके से खिसक गए। जिसके बाद हुड्डा आईजी को कॉल केके राव को कॉल कर कहा -‘आपका डीएसपी उनको देखकर चला गया। पुलिस को वापस भेजा जाए।” साथ ही कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जाए।भूपेंद्र हुड्डा की सूचना पाकर मौके पर आलाधिकारी भी पहुंचे।