हरियाणा। हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने चार बच्चों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को देकर एम्बुलेंस को दी। लेकिन पुलिस और एम्बुलेंस दोनों ही पूरे डेढ़ घंटे बाद पहुंची जिससे लोगों में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के प्रति गुस्सा देखने को मिला।अफरा- तफरी में घायल बच्चों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। बताया जा रहा है कि सारी पुलिस फोर्स बीजेपी के कर्ण कमल कार्यालय की सुरक्षा में लगाई गई है, क्योंकि वहां पर आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
8 से 12 साल के बीच उम्र
मिली जानकारी के अनुसार चारों बच्चों की उम्र करीब 8 से 12 साल के बीच में है। चारों बच्चे हाईवे की सर्विस रोड क्रॉस कर रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैंटर आया और बच्चों को कुचल कर फरार हो गए। राहगीरों ने जब बच्चों को संभाला तो बच्चे बुरी तरह से तड़प रहे थे। जिसके बाद मोके पर मौके पर पुलिस को कॉल किया गया लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस अगर समय पर पहुंच जाती तो मरते हुए बच्चे को बचाया जा सकता था। इसके अलावा प्राइवेट वाहनों को रोक रोकर बच्चों को अस्पताल में भिजवाया गया है। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि करीब 100 कदम पर सेक्टर-4 पुलिस चौकी है, लेकिन उस पुलिस को यहां पर पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया है।
मृतक की नहीं हुई शिनाख्त
सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि सभी लड़के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले हैं। जो तीन घायल हुए हैं, उनकी पहचान राजेंद्र, श्रवण, गोलू के रूप में हुई है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। तीनों घायलों का इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
पुलिस जुटी जांच में
सेक्टर 4 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि सेक्टर चार के पास हाईवे पर कैंटर चालक ने चार बच्चों को कुचला है। जिसमें से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। चालक मौके पर अपना कैंटर छोड़कर फरार हो गया है। शिकायत के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।