Alakh Haryana ( Rohtak Crime News) रोहतक हाईवे पर गांव सिवाह के पास सूटकेस में महिला की लाश मिलने के मामले में 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि पुलिस की तरफ से दावे हो रहे हैं कि 30 जवानों की 3 टीमें गठित कर जाँच की जा रही है . लापता, अपहरण हुई महिलाओं के मामलों के मामलों को दोबारा से खंगाला जा रहा है. इन महिलाओं के परिजनों तक संबंधित थाना पुलिस की मदद से लाश के फोटो भी भेजे है, ताकि पहचान हो सके। टोल प्लाजा, होटल ढाबा और पेट्रोल पंपों पर लगे करीब 200 सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली है। कुल मिलाकर हरियाणा, यूपी और दिल्ली बॉर्डर यानी आसपास के जिलों के 3200 केसों की स्टडी की है। मयंक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की तीन विशेष टीमें लगी तो हुई हैं लेकिन अभी तक हाथ कुछ नहीं लगा .