Alakh Haryana ( Jhajjar News)झज्जर, 24 मार्च,शहर की बदहाली को लेकर राव मंगली राम पार्क के सामने 1 दिन का धरना प्रदर्शन किया गया। खराब मौसम होने के बावजूद भी युवा नेता संजीत कबलाना के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य मांग अग्रसेन चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक टूटी सड़क का नए सिरे से निर्माण, नालों की सफाई व सीवर व्यवस्था को ठीक करने के साथ साथ शहर की अन्य सड़को भी ठीक करना रही। बारिश के बीच मे भी धरना जारी रहा। संजीत कबलाना ने कहा कि आज झज्जर शहर अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रह है। सड़के, सीवर, सफाई, पानी निकासी के अलावा भी अन्य समस्याओं का भी बोलबाला है। इन समस्यों को लेकर प्रशासन को धरने के माध्यम से अवगत कराया गया है। धरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम रवींद्र कुमार को शहर के लोगो ने ज्ञापन सौपा।
एसडीएम ने विश्वास दिलाया कि दो महीने के अंदर ही आपके द्वारा उठाई गई समस्याओं पर कार्य शुरू हो जाएगा। सड़क, लाइट व अन्य कार्यो के टेंडर हो चुके जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। संजीत कबलाना ने जल्द कार्य शुरू करने पर जिला प्रशासन का धन्यवाद किया साथ ही कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रशासन शहर के सोन्द्रीयकर्ण के लिए काम करेगा और किसी को धरने पर बैठने पर मजबूर नही करेगा। धरनास्थल पर पार्षद महावीर गुर्जर, पार्षद कमल सैनी, पूर्व पार्षद भारत सोनी, पूर्व पार्षद संतराम गुर्जर, पूर्व पार्षद निटी गहलोत, विनोद गुर्जर, राजीव कटारिया, टोमा प्रधान, सुरेंद्र नागल, जयपाल लाम्बा,मुल्तान सभा के प्रधान संजय भाटिया, प्यारेलाल कटारिया, हरीश कुमार, डॉ हरि, कालू ठेकेदार, कृष्ण कुमार सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।