रोहतक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर चल रही दौड़ अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। कांग्रेस आलाकमान ने जिलाध्यक्ष पद के लिए 6 नामों को फाइनल कर लिया है, जिन्हें एआईसीसी पर्यवेक्षक बीवी श्रीनिवास ने रिपोर्ट सहित भेजा है। इनमें से किसी एक के नाम की जल्द ही घोषणा होने की संभावना है।
6 नामों में जातिगत संतुलन:
चयनित नामों में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखा गया है:
-
ओबीसी वर्ग से: हेमंत बख्शी, बलराज बल्ले, लोकीराम प्रजापति
-
जनरल वर्ग से: कृष्ण छाबड़ा, विजय गोयल
-
एससी वर्ग से: सुरजमल किलोई
102 आवेदन, कड़ी छंटनी के बाद 6 नाम तय
जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन आवेदनों की गहन जांच के बाद पार्टी के पर्यवेक्षक बीवी श्रीनिवास और उनकी टीम ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। चर्चा और ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर 6 नाम फाइनल कर एआईसीसी को भेजे गए हैं।
हुड्डा समर्थक बना सकते हैं बाज़ी
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी नेताओं को प्राथमिकता मिल सकती है। बलराज बल्ले, हेमंत बख्शी और सुरजमल किलोई को हुड्डा का करीबी माना जा रहा है। वहीं, विजय गोयल विधायक बीबी बतरा के नजदीकी माने जाते हैं, और लोकीराम प्रजापति की सीधी पहुंच राहुल गांधी तक बताई जा रही है।
दो नामों के बीच मुकाबला
इस समय मुकाबला दो चेहरों के बीच माना जा रहा है:
-
बलराज सिंह उर्फ बल्ले
-
हेमंत बख्शी
दोनों ही हुड्डा गुट के माने जाते हैं और संगठनात्मक अनुभव भी रखते हैं। चर्चा है कि इनमें से किसी एक पर मुहर लग सकती है, हालांकि पार्टी कोई चौंकाने वाला फैसला भी ले सकती है।
15 जुलाई तक हो सकती है घोषणा
सूत्रों के अनुसार, जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा 15 जुलाई तक हो सकती है। एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी — जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं — फाइनल नाम पर निर्णय लेगी। इस निर्णय के लिए ग्राउंड रिपोर्ट को प्राथमिक आधार माना जा रहा है।
Rohtak Congress President, Haryana Politics, Hemant Bakshi, Balraj Balle, Surajmal Kiloi, Bhupinder Singh Hooda, Congress News Rohtak