चंडीगढ़। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C के 8,653 पदों पर होने वाली सरकारी भर्तियों को रद्द कर दिया है। आयोग ने इन भर्तियों से संबंधित सभी पुराने विज्ञापनों को वापस लेने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। यह फैसला हरियाणा सरकार के 16 मई 2025 के आदेश के तहत लिया गया है।
🔶 भर्ती दोबारा होगी, लेकिन CET-2025 के बाद
HSSC के अनुसार, अब ये भर्तियां दोबारा से CET-2025 की परीक्षा के बाद विज्ञापित की जाएंगी। साथ ही, आयोग ने स्पष्ट किया है कि पूर्व में इन पदों के लिए पात्र रहे अभ्यर्थियों को आगामी विज्ञापनों में भी पात्र माना जाएगा।
🔶 किन पदों पर थी भर्ती?
रद्द की गई भर्तियों में पुलिस, माउंटेड आर्म्ड पुलिस, फॉरेस्टर, ड्राफ्टमैन, नेटवर्क असिस्टेंट, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर, फिटर, असिस्टेंट आर्कियोलॉजिस्ट समेत कई विभागों के पद शामिल हैं। ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 8/2024 से 11/2024 के अंतर्गत जारी हुई थीं।
🔶 कौन से पद रद्द नहीं किए गए?
सरकार ने ग्रुप-C की कुछ भर्तियों को यथावत रखने का फैसला लिया है:
-
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (ग्रुप-25) – 69 पद
-
फॉरेस्ट रेंजर (ग्रुप-7) – 57 पद
-
डिप्टी रेंजर (ग्रुप-45) – 6 पद
🔶 भर्तियां क्यों रद्द की गईं?
सूत्रों के अनुसार, ये भर्तियां वर्ष 2024 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निकाली गई थीं, जिस कारण विपक्ष द्वारा इन पर सवाल खड़े किए गए। विवादों के चलते सरकार ने पारदर्शिता बढ़ाने और युवाओं को अधिक अवसर देने के उद्देश्य से इन्हें रद्द कर दोबारा प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया।
अब संशोधित प्रक्रिया के तहत CET में 4 गुना की बजाय 10 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
🔶 पहले से आवेदन कर चुके युवाओं का क्या होगा?
HSSC ने कहा है कि पहले से पात्र रहे उम्मीदवार नई भर्तियों में भी पात्र माने जाएंगे। हालांकि, उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा या पहले का आवेदन ही मान्य होगा – यह आने वाले विज्ञापन में स्पष्ट किया जाएगा।
हरियाणा सरकार का यह कदम आगामी भर्तियों को और अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष तथा व्यापक बनाने की दिशा में उठाया गया प्रयास है। युवा अभ्यर्थियों को अब CET-2025 की तैयारी पर ध्यान देना होगा, क्योंकि उसी के बाद नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी।
Haryana Jobs, HSSC, CET 2025, Group C Bharti Cancelled, Haryana Sarkari Naukri, Police Bharti Haryana, HSSC Notification 2025