यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार शाम पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। बदमाश BJP के झंडे से सजी उत्तराखंड नंबर की इंडेवर गाड़ी (UK07-AR-8715) में सवार थे। पुलिस नाकाबंदी देखकर वे गाड़ी छोड़ गन्ने के खेतों में जा छिपे। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया है, जबकि तीन अब भी फरार हैं।
🔶 क्या है पूरा मामला?
नाकाबंदी और गाड़ी की पहचान: पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध वाहन में घूम रहे हैं। इस पर हरनोल गांव के पास नाकाबंदी की गई। वहां BJP का झंडा लगी इंडेवर कार आते देख पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की।
भागकर खेतों में छिपे: पुलिस को देखते ही बदमाश गाड़ी मोड़कर टोपरा खुर्द गांव की ओर भागे और गन्ने के खेतों में उतर गए। खेतों में पानी भरा था, बावजूद इसके पुलिसकर्मी पिस्टल और AK-47 के साथ खेतों में घुसे।
फायरिंग और सर्च ऑपरेशन: बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। हालांकि, किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई। सर्च अभियान में चार बदमाश पकड़े गए हैं, तीन की तलाश जारी है।
ड्रोन और चेतावनी: पुलिस ने खेतों में छिपे बदमाशों को पकड़ने के लिए ड्रोन की मदद ली है। ग्रामीणों को रात में बाहर न निकलने की अपील की गई है। DSP राजेश मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला।
पुलिस के तलाशी अभियान की PHOTOS..


