Sachin Pilot, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पर सभी दलों की आम सहमति थी, लेकिन केंद्र ने इस मुद्दे पर लुकाछिपी का खेल खेला और रहस्य बनाए रखा। लोगों को गुमराह करने के लिए शिगूफे छोड़ना भाजपा की पुरानी आदत है।
एक कार्यक्रम के दौरान पायलट ने कहा कि, इस तरह के शिगूफे छोड़े जाते हैं ताकि लोगों का ध्यान बंट जाए। विशेष सत्र बुलाया तो पहले बताना चाहिए था कि क्यों बुला रहे हैं, सर्वदलीय बैठक होती।
पायलट ने कहा, महिला आरक्षण विधेयक पर सभी दलों की आमराय है तो यह लुकाछिपी का खेल क्यों खेला गया? छुप—छुप कर रात में घोषणा करना व रहस्य बनाकर रखना, विशेष सत्र बुलाना… इस तरह के शिगूफे छोड़ देना भाजपा की पुरानी आदत है।
वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति पर अटकलों को BJP ने दिया विराम, कही ये बात
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम तो मुद्दे की बात करते हैं…विकास की, नौजवान की, महंगाई की… उन मुद्दों की चर्चा तो भाजपा नहीं कर सकती…क्योंकि केंद्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड खाली है और राजस्थान में भी भाजपा मुद्दाहीन है, सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं।
उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक में संशोधन की जरूरत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर केंद्र की मंशा साफ होती तो वह संप्रग सरकार द्वारा लाए गए विधेयक को राज्यसभा में पारित कराती।