अलख हरियाणा ( भिवानी न्यूज ) खेल जगत में भारत का मिनी क्यूबा नाम से जाना जाने वाला भिवानी का बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर को बंद करने के फैसले को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने वापस ले लिया है .
गौरतलब है कि जिस भिवानी के बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर लगभग 15 ओलंपियन मुक्केबाजों और सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों मसलन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर कुमार और अखिल कुमार, दिनेश कुमार और जितेंद्र जैसे खिलाड़ी दिए , उस सेंटर को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की ऑपरेशन डिवीजन ने बीती 5 अप्रैल को एक पत्र जारी कर यहाँ से बंद करने सूचना दी गई थी। इसके बाद इसका जबरदस्त विरोध होने लगा .
भिवानी साई सेंटर से बॉक्सिंग को हटाए जाने के विरोध में फूटा खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों का गुस्सा
SAI ने विरोध को देखते हुए भिवानी में बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर बंद करने के फैसले को वापस ले लिया है। SAI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह घोषणा की है। ट्वीट कर लिखा है कि बॉक्सिंग का खेल भिवानी के SAI प्रशिक्षण केंद्र का हिस्सा बना रहेगा। प्राधिकरण के इस फैसले का हरियाणा सरकार के साथ ही सभी खेल प्रेमियों ने स्वागत किया है। कुमार, दिनेश कुमार और जितेंद्र सहित कई अन्य ओलंपियन मुक्केबाज दिए हैं। ट्रेनिंग सेंटर बंद किए जाने से ये खिलाड़ी और अन्य खेल प्रेमी नाखुश थे।
NOTICE:
This is to bring to your kind attention that the sport of #Boxing will continue to be part of Bhivani’s SAI Training Centre pic.twitter.com/K82uDATgNQ
— SAI Media (@Media_SAI) April 7, 2023