सलमान खान की ”टाइगर 3 ” देखने के दौरान सलमान खान के फैंस बेकाबू हो गए। जिसके बाद थियेटर में जमकर धमाका हुआ । दरअसल बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही दिवाली के दिन धमाका कर दिया। फिल्म से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाईजान की फिल्म का जश्न मनाने के लिए फैंस ने सिनेमाघर के अंदर ही पटाखे फोड़ दिए।
आपको बता दें की वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सलमान खान के फैन सिनेमाघर के अंदर पटाखे फोड़ रहे हैं। एक तरफ सिनेमाघर के पर्दे पर ‘टाइगर 3’ के सीन्स चल रहे हैं, जिसमें सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस दौरान फैंस उत्साही हो गए और सलमान की जय-जयकार करने लगे। वहीं सीटियां बजाते हुए फैंस ने अचानक पटाखे जलाने शुरू कर दिए। सिनेमाघर में आतिशबाजी देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए हैं। उनका कहना है कि फैंस की इस हरकत से सिएनामघरों में आग लग सकती है।
#SalmanKhan and #KatrinaKaif starrer #Tiger3 mania as fans burst crackers in theatre while watching the movie. #Tiger3Diwali2023 #Tiger3Day pic.twitter.com/RAsMBnLlEw
— BollyHungama (@Bollyhungama) November 13, 2023
फैंस की हरकत पर भड़के यूजर्स
एक ओर फैंस दिवाली पर सलमान खान की फिल्म का जश्न मानते नजर आए। वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। एक यूजर ने लिखा, ”सरकार ने बाहर पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया, इसलिए सलमान के प्रशंसकों ने उन्हें सिनेमाघरों के अंदर फोड़ा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह लापरवाही और खतरनाक है। अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए।” एक अन्य यूजर ने कहा, ”यह बेवकूफी है। अगर सीटों या कालीन में आग लग जाए तो क्या होगा? कौन जिम्मेदार होगा?”
आपको फिल्म के बारे में बता दें की मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ‘टाइगर 3’ सलमान की जासूस टाइगर के रूप में वापसी है। फिल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं। साथ ही शाहरुख खान ने एक कैमियो भी किया है, जो स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘पठान’ में उनकी भूमिका को दोहराता है। ‘टाइगर 3’ ने शानदार ओपनिंग करते हुए भारत में पहले दिन 44 करोड़ रुपये की कमाई की है।
”बिग बॉस 17” अंकिता लोखंडे व विक्की जैन के बीच हुई लड़ाई ,कहा -भूल जा कि हम शादीशुदा हैं