कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की 22 जनवरी को स्थगित हुई परीक्षाओं को लेकर नया शेड्यूल जारी हो गया है। दरअसल अयोध्या में राम लला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कुरुक्षेत्र विवि ने 22 जनवरी को होने वाली पीजी और यूजी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी ने स्थगित की गई सभी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी शाखा की ओर से जारी नए शेड्यूल के अनुसार अब स्नातक (यूजी) स्नातकोत्तर (पीजी) व इंजीनियरिंग की सभी परीक्षाओं को एक फरवरी व 11 फरवरी को संचालित करवाने का निर्णय लिया गया है। 22 जनवरी को होने वाली बीटेक प्रथम सेमेस्टर, बीटेक इंजीनियरिंग प्रथम सेमेस्टर, बीटेक तृतीय सेमेस्टर, बी आर्किटेक्चर सातवां सेमेस्टर, बीएड स्पेशल एजुकेशन प्रथम सेमेस्टर, बीए-बीएससी, बीएड प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अब एक फरवरी को अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर संचालित होंगी।बाकी परीक्षाएं 11 फरवरी को ली जाएंगी। विवि से संबंधित सभी केंद्रों पर इन परीक्षाओं की नई अधिसूचना भेज दी गई है। इसकी अधिसूचना कुवि वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।