विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए मोदी फैक्टर कितना काम करेगा, इसका अंदाजा केंद्रीय मंत्री के बयान से होता है। Jyotiraditya Scindia PM Modi का नाम लेकर बोले, MP की जनता के दिलों में प्रधानमंत्री हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुटी भाजपा दो तिहाई बहुमत हासिल करने के दावे कर रही है। चुनाव प्रचार में बीजेपी कितनी ताकत झोंक रही है इसका अंदाजा इसी बात से होता है कि भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में खुद पीएम मोदी पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से भर दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता का निशान, शान और पहचान कमल है। दोबारा बीजेपी सरकार बनाने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलाया। अब मध्य प्रदेश से निर्वाचित सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पीएम मोदी के प्रभाव पर बात की है।
चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा के केंद्रीय मंत्री और सांसद अलग-अलग शहरों में कैंप कर रहे हैं। इंदौर में मौजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव में नैरेटिव के सवाल पर कहा, कांग्रेस 4 दीवारों के अंदर, अपने 4 लोगों के साथ, अपने 4 सवालों पर अपना नैरेटिव बनाती है। शायद कांग्रेस को पता नहीं है कि नैरेटिव बंद दरवाजों के पीछे नहीं बनते।
कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के जनाधार पर सिंधिया ने कहा कि नैरेटिव कुछ लोगों के बीच नहीं बनाए जाते हैं। प्रधानमंत्री की भोपाल में मौजूदगी और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर इसके असर को लेकर सिंधिया ने कहा, मध्य प्रदेश और यहां की जनता प्रधानमंत्री के दिल में है। उन्हें विश्वास है कि मध्य प्रदेश के 9 करोड़ लोगों के दिल में भी पीएम मोदी हैं।
#WATCH | Indore, MP: Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "Congress makes its narrative inside 4 walls, with their 4 people, on their 4 questions. Narrative is not formed behind closed doors, narrative is not formed among few people…people of this country form narrative in… pic.twitter.com/4D9pJMYdFF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 26, 2023
प्रधानमंत्री ने भोपाल की रैली में मध्य प्रदेश की जनता को परिवारजनों कहकर संबोधित करते हुए कहा, आजादी के बाद मध्यप्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का ही शासन रहा, लेकिन कांग्रेस ने राज्य को बीमारू बना कर रख दिया था। एक बार फिर भाजपा का समर्थन करने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को जीत पक्की करने का संकल्प भी दिलाया। सियासी बयानबाजी, भाजपा की जीत और प्रचंड बहुमत के दावों के बीच इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होंगे, इसमें कोई दो राय नहीं।