Alakh Haryana ( Rohtak News ) CBI द्वारा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा के रोहतक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जब आप कार्यकर्ता रोहतक के हुड्डा कोम्लेक्स स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर पहुँच गये . हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में आप के पार्टी वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस के इस व्यवहार से खफा आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के तानाशाही रवैया की आलोचना की।
इस प्रोटेस्ट के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता, अनुराग ढांडा समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । इनको बसों में जबरदस्ती डालकर लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन ले गये उसके बाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ले जाकर इन सबको रिलीज कर दिया .
तानाशाही सरकारों की पुलिस इंकलाबियों को रोक सकती तो आज़ादी कभी मिलती ही नहीं| आज हरियाणा में फिर पुलिस के बैरिकेड तोड़े और बीजेपी प्रदेश कार्यालय का कामयाब घेराव किया| शिक्षा मंत्री, तुझे सलाम| @ArvindKejriwal pic.twitter.com/gp78KhUmmP
— Anurag Dhanda (@anuragdhanda) February 27, 2023