सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में एक युवक की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी गयी।बताया जा रहा है कि युवक चार दिन से लापता था जिसके बाद आज शनिवार को गांव में खंडर के पास उनका शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरक्षण किया और शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है मृतक की पहचान मुरथल निवासी दीपक के तौर पर हुई है।
पुलिस को दीपक के पिता सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक चार दिन पहले घर से दुकान पर कपड़े धोने के लिए सर्फ लेने गया था। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया। उसके दोस्तों व रिश्तेदारियों में भी उसका पता लगाया। इसके बाद 10 अप्रैल को मुरथल थाना में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई।
मुरथल पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली कि गांव कुराड़ में मिठाई की दुकान के पीछे एक खंडहर कोठड़े में शव पड़ा हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक युवक का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला। उसके सिर पर ईंट मारने के निशान थे। इस बीच शव की पहचान मुरथल के लापता युवक दीपक के तौर पर हुई। उसके पिता सतीश व अन्य परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान बेटे के तौर पर की। उसकी हत्या 4 दिन पहले ही की जा चुकी थी।
मुरथल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि युवक दीपक की गुमशुदगी के केस में अब हत्या की धारा जोड़ी गई है। शव को देखकर लगता है कि 9 अप्रैल को ही उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस कई पहलुओं काे लेकर केस में छानबीन में लगी है। जल्द ही वारदात से पर्दा उठा दिया जाएगा।