Alakh Haryana ( Sonipat News ) सोनीपत में आशियाना खरीदने की चाह रखने वाले के लिए बुरी खबर है . सोनीपत जिला प्रशासन ने वित्त वर्ष-2023-24 के लिए नया कलेक्टर रेट (Sonipat-new collector rate increased by 16.66 percent) लागू कर दिया है। जिसके बाद जिलेभर में अब रजिस्ट्री के वक्त होने वाले रजिस्ट्रेशन 16.66 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है.
यह खबर यहाँ पढ़े – Metro में माइक्रो मिनी स्कर्ट पहने लड़की का वीडियो वायरल
कहाँ कहाँ बढ़े हैं रेट
सोनीपत प्रशासन ने जाहरी इलाके में हाईवे की किनारे की जमीन के रेट में इजाफा किया गया है . सिटी के पॉश इलाकों जैसे मॉडल टाउन, सेक्टर-12,13,14,15 ,23 , सभी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों और कमर्शियल साईट वाली प्रोपर्टी पर 12 फीसदी तक कलेक्टर रेट बढ़ जायेगे. सबसे अधिक बढ़ोतरी चिंतपूर्णी कॉलोनी में कामर्शियल साइट में 16.66 प्रतिशत हुई है।
जगह कलेक्टर रेट लागू
चिंतपूर्णी कॉलोनी(कामर्शियल साइट) 16.66 प्रतिशत
अतुल नर्सरी से जीटी रोड मुरथल तक 11.11 प्रतिशत
सेक्टर-8, 19 ,23 में 11.76 प्रतिशत
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सब्जी मंडी 11.76प्रतिशत
चिंतपूर्णी कॉलोनी 11.11 प्रतिशत,
सुंदर सांवरी 7 .14 प्रतिशत,
जैनबाग कॉलोनी 7.14 प्रतिशत
छोटूराम कॉलोनी आसपास की कॉलोनियों में 8.33 प्रतिशत
यहाँ मिली कुछ छूट
जबकि सोनीपत शहर के कोट मोहल्ला,मशद मोहल्ला सहित आसपास के इलाकों के रेट पर ही रिबेट देते हुए बढ़े रेट को वापस ले लिया गया है। वहीं कॉलोनियों के निवासियों को राहत प्रदान की गई है। जहां पर अधिकतम 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
10 साल के लिए बढ़ा रोजगार सृजन सब्सिडी, अब मिलेगा इतना