अलख हरियाणा ( Alakh Sports News ) टीम इंडिया भी होली के रंग में रंगी हुई है. मंगलवार को अभ्यास सत्र के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होटल लौटते समय भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर होली खेली. टीम बस में जश्न जारी रहा। ओपनर शुभमन गिल ने इसका वीडियो पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
शुभमन गिल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पूर्व कप्तान विराट कोहली गिल के पीछे डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे कप्तान रोहित शर्मा भी नजर आए, जिन्होंने गिल को वीडियो बनाते देख दोनों की हूटिंग की। टीम के बाकी खिलाड़ी भी बस में ही एक-दूसरे पर गुलाल फेंकते दिखे।
टीम बस में होली खेलने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने होटल में भी होली खेली. सभी सूखे रंगों से होली खेलते नजर आए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की ड्रेसिंग रूम में होली खेलने के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं।