📢 हैदराबाद से बड़ी खबर | तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज की केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें अब तक 34 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है। 31 शव मलबे से निकाले गए हैं, जबकि 3 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।
धमाका 30 जून को सुबह 8:15 से 9:30 बजे के बीच फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में हुआ। हादसे के समय फैक्ट्री में 50 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
👁 प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि कई मजदूर 100 मीटर तक उछलकर गिर पड़े। फैक्ट्री की दीवारें ढह गईं, और कई मजदूर 20 से 50 फीसदी तक झुलस गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
🧑🔧 मजदूरों की पहचान उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों के रूप में हुई है। हादसे के वक्त मोबाइल जमा करवा लिए जाते हैं, जिससे अंदर फंसे लोगों से संपर्क नहीं हो पाया।
📦 सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मा सेक्टर में इस्तेमाल होने वाला माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) बनाती है। इसकी फैक्ट्रियां देशभर में फैली हैं और प्रोडक्ट 65 देशों में एक्सपोर्ट होते हैं।
📉 हादसे के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 9.89% गिर गए और 49.72 रुपए प्रति शेयर पर आ गए।
💸 पीएम नरेंद्र मोदी ने राहत की घोषणा करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक मदद की बात कही है।
#TelanganaBlast #FactoryAccident #SigachiIndustries #ChemicalBlast #WorkerDeaths #ModiReliefFund #BreakingNews #AlakhHaryana