सोनीपत।सोनीपत में एक घर में धमाका होने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गयी। जानकारी के अनुसार सोनीपत के शांति विहार में एक घर में जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद घर में रखा सारा सामान बाहर गली में आ गया और जलकर राख हो गया । धमाके की सूचना मिलते ही सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम और रोहतक से बम निरोधक दस्ता टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी मकान मालिक इरफान को धर दबोचा और अपनी आगे की कारवाही हेतु जाँच शुरू कर दी है।
दरअसल सोनीपत के साई मंदिर के सामने शांति विहार का इलाका है। इस इलाके से होते हुए सोनीपत के मुख्य शिक्षण संस्थान लिटिल एंजल स्कूल की तरफ रास्ता जाता है। वहीं एक मकान में इरफान नाम के एक शख्स ने काफी मात्रा में पोटेशियम जमा कर रखा था। लेकिन, देर रात शॉर्ट शर्किट के चलते इस ज्वलनशील पदार्थ में अचानक धमाका हो गया। धमाके के कारण आग की चपेट में आने से घर में रखा सारा सामान गली में आ गिरा। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय ना तो मकान में कोई मौजूद था और ना ही गली से कोई गुजर रहा था। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
जिस घर में धमाका हुआ उस घर के पास ही रहने वाले रजनीश ढिल्लो ने बताया कि वह जब अपने घर के बाहर था तो तभी उसको फोन पर सूचना मिली कि उनके घर के पीछे धमाका हो गया है। उन्होंने बताया कि छुट्टी होने की वजह से गली में ज्यादा चहल पहल नहीं थी ,इसलिए किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने बिजली विभाग को फोन किया और फिर पुलिस को जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि धमाका किस वजह से हुआ, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि घर का शट्टर गली में आकर गिरा। हालांकि, उस समय गली में कोई नहीं था, इसलिए बचाव हो गया।
सिविल लाइन के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शांति विहार इलाके में एक मकान में बम धमाका हुआ है। जब वो मौके पर पहुंचे तो मकान में गंधक पोटेशियम नाम का एक ज्वलनशील पदार्थ रखा था। शॉर्ट सर्किट के चलते उसमें धमाका हुआ जिसके चलते घर में रखा सारा सामान जल गया है। मौके पर एफएसएल और बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया गया था। मकान मालिक इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आईपीसी की धारा 285 और इंडियन एक्सप्लोसिव एक्ट की धाराओं के तहत मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।