• Mon. Mar 27th, 2023

SC के BPL परिवारों को ऋण आवेदन फॉर्म भरने हेतु शिविर होंगे आयोजित तारीख और जगह कर लें नोट

There will be camps for filling the loan application forms of BPL families of SC, note the date and place

रोहतक, 12 सितंबर : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के लिए ऋण के आवेदन फार्म भरवाने के लिए 15 से 29 सितंबर तक विभिन्न गांवों में शिविर आयोजित किये जायेंगे। निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे संबंधित गांवों मेंं कैंप आयोजित करने के बारे में मुनादी करवाये ताकि अनुसूचित जाति के सभी बीपीएल परिवार इस अवसर का लाभ उठा सके।
कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निगम द्वारा 15 सितंबर को सुडाना, 16 सितंबर को ककराना, 17 सितंबर को भाली आनंदपुर, 20 सितंबर को पटवापुर, 21 सितंबर को माडौधी रागडान, 22 सितंबर को बनियानी, 24 सितंबर को कटेसरा, 27 सितंबर को गुढान, 28 व 29 सितंबर को कलानौर में इन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन सभी गांवों में शिविरों का आयोजन प्रात: 11 बजे होगा। ऋण आवेदन फार्म भरवाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र व परिवार पहचान पत्र की दो-दो फोटो प्रतियां, दो पासपोर्ट साइज के फोटो अनिवार्य है तथा आवेदक को अपना मोबाइल फोन साथ लेकर आना होगा।

https://www.youtube.com/watch?v=49Egs2HM_gw&t=52s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *