हरियाणा में लोकसभा चुनावों की मतगणना से पहले से लोगों को बड़ा धक्का लग गया। मिली जानकारी के अनुसार आज से हाईवे का सफर करना आमजन के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है। दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने नेशनल हाईवे पर लगने वाले सभी टोल टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी लेकिन चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था।
नए रेट लागू होने के बाद इस टोल प्लाजा पर कार, जीप, वेन के सिंगल साइड जाने पर 95 रुपये लगेंगे, लेकिन आना-जाना दोनों करने पर 5 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।इससे पहले अगर टोल की बात करें तो जहां 135 लगते थे, अब इसमें 140 रुपये लगेंगे। इसके अलावा 20 किलोमीटर के दायरे में नान कमर्शियल वाहनों का मासिक पास जो पहले 330 रुपये में बनता था, इसमें अब 10 रुपये का इजाफा किया गया है। यह अब 340 रुपये में बनेगा।
वाहन पहले अब
कार,जीप, वैन 95 90
एलसीवी 150 150
बस, ट्रक 315 310
एमवी एक्सल वाहन 495 485
ओवरसाइज 605 590
तीन एक्सेल व्यावसायिक वाहन 345 335